सैयद अली शाह गिलानी के ‘डबल स्टैंडर्ड” पर फूटा लोगों का गुस्सा
श्रीनगर: कश्मीर घाटी के अलगाववादी नेता व हुर्रियत कान्फ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के डबल स्टैंडर्ड पर कश्मीर घाटी के अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि वे अपनी जान की सुरक्षा के मद्देनजर खुल कर कुछ नहीं बोल रहे हैं, उन्होंने मीडिया के सामने अपने गुस्से का इजहार मुंह पर कपड़ा बांध […]
श्रीनगर: कश्मीर घाटी के अलगाववादी नेता व हुर्रियत कान्फ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के डबल स्टैंडर्ड पर कश्मीर घाटी के अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि वे अपनी जान की सुरक्षा के मद्देनजर खुल कर कुछ नहीं बोल रहे हैं, उन्होंने मीडिया के सामने अपने गुस्से का इजहार मुंह पर कपड़ा बांध कर किया. स्थानीय लोगों ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा कि कश्मीर घाटी में बंद के दौरान स्कूल खुलना चाहिए. लोगों ने कहा कि गिलानी साहब की पोती है, तो वह एक्जाम दे रही हैऔर हमारे बच्चों का भविष्यक्यों खराब कर रहे हैं. मालूम हो कि कल ही यह खबर आयी थी कि जब कश्मीर घाटी में बंद के दौरान सारे स्कूल बंद थे, तब श्रीनगर का डीपीएस स्कूल खुला वहां था, जहां सैयद अली शाह गिलानी की पोती पढ़ती थी, वह आराम से परीक्षा में शामिल हुई.
Geelani sb keeps his family safe, and exploits poor ppl like us. I fear for my life that is why have covered my face to talk to you: Parent pic.twitter.com/DKYJiKhqiO
— ANI (@ANI) October 29, 2016
बच्चों के अभिभावक ने कहा गिलानी साहब ने अपने परिवार को सुरक्षित रखा है और गरीब लोगों का शोषण होता है. उक्त अभिभावक ने कहा कि मैं अपनी जान को खतरा महसूस करता हूं, इसलिए चेहरा ढक कर बात कर रहा हूं.
Srinagar: Parents protest against shutdown of schools in Kashmir valley, say want hartal to end pic.twitter.com/dCOogkeFAn
— ANI (@ANI) October 29, 2016
ध्यान रहे कि इस साल आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में व्यापक विरोध-प्रदर्शन व बंद का सिलसिला शुरू हुआ, जिसका शिकार वहां के स्कूल भी हुए. अलगाववादियों ने स्कूल भी बंद करवाये व कई स्कूलों को नुकसान भी पहुंचाया गया. लेकिन, इस बुरे हाल में भी श्रीनगर का दिल्ली पब्लिक स्कूल यानी डीपीएस खुला रहा व वहां बच्चे आराम से परीक्षा देते रहे. ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि यहां हुर्रियत कान्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी की पोती पढ़ती है.
द इंडियन एक्सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, डीपीएस की नौवीं व दसवीं के करीब 570 बच्चों ने इसी महीने एक से पांच तारीख तक शहर के सिविल लाइन इलाके के इन्डोर स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्स्था के बीच इंटरनल एक्जाम दिये हैं. इन बच्चों में गिलानी के सबसे बड़े बेटे डॉक्टर नईम जाफर की बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है.