मोदी अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो केंद्र में आने की कोई योजना नहीं : पार्रिकर

नयी दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि अगर उनकी पार्टी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनाती है तो उनकी केंद्र में आने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं गोवा में रहूंगा. जब जरुरत होगी तब निर्णय किया जाएगा, आज क्यों. मैं मुख्यमंत्री हूं और खुश हूं.’’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 2:27 AM

नयी दिल्ली : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि अगर उनकी पार्टी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बनाती है तो उनकी केंद्र में आने की कोई योजना नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं गोवा में रहूंगा. जब जरुरत होगी तब निर्णय किया जाएगा, आज क्यों. मैं मुख्यमंत्री हूं और खुश हूं.’’ तीसरी बार मुख्यमंत्री बने पार्रिकर भाजपा की राष्ट्रीय केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी हैं. उनके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह समिति के सदस्य हैं.

Next Article

Exit mobile version