शादी का ड्रामा रचकर डेढ वर्ष तक लूटता रहा युवती की अस्मत

गाजियाबाद : दो बच्चों के पिता ने कुंवारा बताकर अपने गोदाम में काम करने वाली युवती को पहले प्रेमजाल में फंसाया और बाद में धर्म बदलकर उससे निकाह कर लिया.पुलिस के अनुसार लोनी की बीस वर्षीय युवती ने बताया कि वह करावलनगर दिल्ली में सुरेश रावत के बादाम के गोदाम में करती थी. आरोप है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 3:19 AM

गाजियाबाद : दो बच्चों के पिता ने कुंवारा बताकर अपने गोदाम में काम करने वाली युवती को पहले प्रेमजाल में फंसाया और बाद में धर्म बदलकर उससे निकाह कर लिया.पुलिस के अनुसार लोनी की बीस वर्षीय युवती ने बताया कि वह करावलनगर दिल्ली में सुरेश रावत के बादाम के गोदाम में करती थी. आरोप है कि डेढ वर्ष पूर्व सुरेश रावत ने अपने आपको कुंवारा बताते हुए उसे प्रेम जाल में फंसा लिया था.

उन्होंने बताया कि उसने अपना एवं उसका धर्म बदलकर निकाह भी कर लिया. फर्जी निकाहनामा तैयार कराने के बाद वह रोजाना रात में उसके घर पहुंचकर अस्मत लूटता रहा. बाद में तलाक का ले लिया और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया.पीडिता के परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा तथा दो बच्चो का पिता है. पीडिता ने उसके विरुद्घ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version