फर्जी फोन करने के मामले में भारतीय को कैद
दुबई : दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम होने के संबंध में फर्जी फोन करने वाले भारतीय नागरिक को संयुक्त अरब अमीरात में एक माह कैद की सजा सुनायी गई.अपने होटल के कमरे से दुबई पुलिस को फोन कर बम होने की झूठी जानकारी देने वाले इस 36 वर्षीय व्यक्ति के नाम के शुरुआती अक्षर […]
दुबई : दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम होने के संबंध में फर्जी फोन करने वाले भारतीय नागरिक को संयुक्त अरब अमीरात में एक माह कैद की सजा सुनायी गई.अपने होटल के कमरे से दुबई पुलिस को फोन कर बम होने की झूठी जानकारी देने वाले इस 36 वर्षीय व्यक्ति के नाम के शुरुआती अक्षर एसएस बताये जा रहे हैं.
अभियोजकों ने अदालत को बताया कि पाकिस्तानी होने और दुबई से होते हुए कहीं और जाने का दावा करने वाला यह व्यक्ति 31 दिसंबर को होटल में आया. उसने अवैध तरीके से शराब भी पी. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, उस व्यक्ति पर बिना लाइसेंस के शराब पीने के मामले में दो हजार दिरहम का जुर्माना भी लगा है.