इन्दौर : दक्षिण.मध्य रेलवे के नांदेड़ मंडल में अकोला.उज्जैन पैसेंजर ट्रेन (52974) के तीन कोच आज सुबह पटरी से उतरने के कारण पश्चिम रेलवे ने दो यात्री गाड़ियों को निरस्त कर दिया.पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने आज यहां बताया कि नांदेड़ मंडल में अकोला और उगवे स्टेशनों के बीच अकोला.उज्जैन पैसेंजर ट्रेन (52974) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये.
उन्होंने बताया कि इस वजह से मीटर गेज के अकोला.उज्जैन मार्ग पर अकोला से चलने वाली अकोला.उज्जैन पैसेंजर ट्रेन (52976) आज निरस्त रही. उन्होंने बताया कि उज्जैन से कल 11 फरवरी को चलने वाली उज्जैन. अकोला पैसेंजर ट्रेन (52975) भी रद्द कर दी गयी है.