20 सालों से पाक के लिए जासूसी कर रहा था सपा सांसद का पीए

नयी दिल्ली : जासूसी मामले में दिल्ली पुलिस ने सपा सांसद (राज्यसभा) मुनव्वर सलीम के निजी सहायक फरहत को गिरफ्तार किया है. इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. इस केस में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मी को देश से निष्कासित भी किया जा चुका है. फरहत को दिल्ली की एक अदालत ने 10 दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 8:07 AM

नयी दिल्ली : जासूसी मामले में दिल्ली पुलिस ने सपा सांसद (राज्यसभा) मुनव्वर सलीम के निजी सहायक फरहत को गिरफ्तार किया है. इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. इस केस में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मी को देश से निष्कासित भी किया जा चुका है. फरहत को दिल्ली की एक अदालत ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि फरहत को शुक्रवार की रात हिरासत में लिया गया था और उससे पूछताछ के बाद शनिवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में कई अन्य नाम भी सामने आये हैं. पुलिस ने जानकारी दी कि मुनव्वर सलीम के निजी सहायक करीब 20 साल से पाकिस्तानी खुफिया विभाग आइएसआइ के लिए काम कर रहा था.

मालूम हो कि दिल्ली पुलिस इस मामले से जुड़े उन अन्य लोगों को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है, जो पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मी महमूद अख्तर के करीबी थे. अख्तर को 26 अक्तूबर को गोपनीय दस्तावेज लेते हुए पकड़ा गया था. अख्तर के साथ दो अन्य व्यक्ति मौलाना रमजान और सुभाष जांगीड़ भी थे, जो राजस्थान के नागौर के रहनेवाले हैं. एक अन्य आरोपी शोऐब को जोधपुर में पकड़ा गया था.

अख्तर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने तीन साल पहले नियुक्त किया था. बाद में दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग भेज दिया. वह यहां वीजा विभाग में काम करता था, ताकि उसे ऐसे लोग मिल सके, जिससे वह जासूसी करा सके.

महमूद का प्रमुख सहयोगी है फरहद

पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मी महमूद अख्तर से पूछताछ के दौरान, फरहद खान का नाम जासूसी गिरोह में उसके प्रमुख सहयोगी के रूप में सामने आया. टीवी चैनलों ने भी महमूद अख्तर का एक कथित वीडियो दिखाया, जिसमें उसने फरहत के अलावा सैयद फारुक, खादिम हुसैन और शाहिद इकबाल नजर आ रहे हैं.

जांच में पूरी मदद करूंगा : मुनव्वर

मुनव्वर सलीम ने अपने सहायक की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि फरहत को नियुक्त करने के पहले उन्होंने पृष्ठभूमि की पूरी जांच की थी. मुझे जिस तरीके से कहा जायेगा, मैं जांच में मदद करूंगा.

Next Article

Exit mobile version