भोपाल :आज सुबह भोपाल सेंट्रल जेल से भागे आठों आतंकियों को ईंटखेड़ी गांव के निकट पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आठों आतंकी पुलिस की तत्परता और जनता के सहयोग से मारे गये हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं पुलिस और जनता दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं. आम जनता ने आतंकियों के ठिकाने के बारे में जानकारी दी. लेकिन जेल से आतंकियों का भागना काफी गंभीर मसला है और इस मामले में जिन लोगों ने भी लापरवाही बरती हैं, उनके खिलाफा कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी को बर्खास्त करने जैसी स्थिति भी उत्पन्न होगी तो हम ऐसा करेंगे.
Locals played a crucial role as well, they updated us about the location and all other info: MP CM Shivraj Singh Chouhan on Simi Terrorists pic.twitter.com/LwtlEhIjLx
— ANI (@ANI) October 31, 2016
This is a serious matter therefore investigation will take place, further action will be taken based on the findings: MP CM
— ANI (@ANI) October 31, 2016
चौहान ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है, इसमें किसी बाहरी शक्ति के शामिल होने की भी आशंका जतायी जा रही है, इसलिए हमने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया है कि वे इस कांड की एनआईए से जांच करायें और उन्होंने हमारी मांग मान ली है. गौरतलब है कि इस मामले में अबतक चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है.
आज सुबह ही आठों आतंकी जेल से फरार हुए थे उसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था और पूरी मुस्तैदी से छापामारी की जा रही थी. उसी दौरान यह मुठभेड़ हुआ और सभी आतंकी मार गिराये गये हैं.मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए आईजी योगेश चौधरी ने बताया कि हमने आठों आतंकियों की जानकारी प्राप्त कर ली थी, हम वहां पहुंचें, तो आतंकियों ने फायरिंग की जवाब में हमने भी फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में ही सभी आतंकी मारे गये हैं.
8 SIMI terrorists who fled from Bhopal Central Jail killed in an encounter in Eintkhedi village on Bhopal outskirts (ANI Exclusive pics) pic.twitter.com/FdWyV8NLfw
— ANI (@ANI) October 31, 2016
8 SIMI terrorists who fled from Bhopal Jail killed in an encounter on Bhopal outskirts (ANI Exclusive pic) pic.twitter.com/UfEBUM2tDw
— ANI (@ANI) October 31, 2016
We located the 8 inmates,they fired on us, and all of them were killed in cross firing: Yogesh Chaudhary,IG Bhopal on SIMI terrorists pic.twitter.com/ZylPR4qYXz
— ANI (@ANI) October 31, 2016
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले को लेकर काफी गंभीर हो गये थे और उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक भी बुलायी थी.
उन्होंने कहा कि जैसी लापरवाही जेल में हुई है वह राष्ट्रद्रोह के बराबर का है. उन्होंने मीटिंग के बाद कहा कि हमने डीआई जेल को सस्पेंड कर दिया है. एडीजी जेल को पहले ही हटाया जा चुका है. हम इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं, जेल के चार अधिकारी को हटाया जा चुका है.
We are suspending DIG Jail, and ADG Jail has already been removed: MP CM Shivraj Chouhan on SIMI jailbreak pic.twitter.com/cybFmQEXhs
— ANI (@ANI) October 31, 2016
गौरतलब है कि आज तड़के भोपाल सेंट्रल जेल से प्रतिबंधित संगठन सिमी के आठ आतंकी हेड कांस्टेबल की हत्या कर जेल से फरार होने में कामयाब रहे थे. उन्होंने चादर से रस्सी बनायी और उसी की सहायता से जेल की दीवार फांदकर भाग गये थे. फरार होने वाले आतंकियों में शेख मुजीब, माजिद खालिद, अकील खिलची, जाकिर, सलीख महबूब और अमजद शामिल थे.