SIMI आतंकियों के जेल से फरार होने की जांच NIA से कराने की शिवराज ने की मांग, HM ने दी सहमति

भोपाल :आज सुबह भोपाल सेंट्रल जेल से भागे आठों आतंकियों को ईंटखेड़ी गांव के निकट पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आठों आतंकी पुलिस की तत्परता और जनता के सहयोग से मारे गये हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2016 12:06 PM

भोपाल :आज सुबह भोपाल सेंट्रल जेल से भागे आठों आतंकियों को ईंटखेड़ी गांव के निकट पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आठों आतंकी पुलिस की तत्परता और जनता के सहयोग से मारे गये हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं पुलिस और जनता दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं. आम जनता ने आतंकियों के ठिकाने के बारे में जानकारी दी. लेकिन जेल से आतंकियों का भागना काफी गंभीर मसला है और इस मामले में जिन लोगों ने भी लापरवाही बरती हैं, उनके खिलाफा कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अगर किसी को बर्खास्त करने जैसी स्थिति भी उत्पन्न होगी तो हम ऐसा करेंगे.

चौहान ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है, इसमें किसी बाहरी शक्ति के शामिल होने की भी आशंका जतायी जा रही है, इसलिए हमने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया है कि वे इस कांड की एनआईए से जांच करायें और उन्होंने हमारी मांग मान ली है. गौरतलब है कि इस मामले में अबतक चार अधिकारियों को निलंबित किया गया है.

आज सुबह ही आठों आतंकी जेल से फरार हुए थे उसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था और पूरी मुस्तैदी से छापामारी की जा रही थी. उसी दौरान यह मुठभेड़ हुआ और सभी आतंकी मार गिराये गये हैं.मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए आईजी योगेश चौधरी ने बताया कि हमने आठों आतंकियों की जानकारी प्राप्त कर ली थी, हम वहां पहुंचें, तो आतंकियों ने फायरिंग की जवाब में हमने भी फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में ही सभी आतंकी मारे गये हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले को लेकर काफी गंभीर हो गये थे और उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक भी बुलायी थी.
उन्होंने कहा कि जैसी लापरवाही जेल में हुई है वह राष्ट्रद्रोह के बराबर का है. उन्होंने मीटिंग के बाद कहा कि हमने डीआई जेल को सस्पेंड कर दिया है. एडीजी जेल को पहले ही हटाया जा चुका है. हम इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं, जेल के चार अधिकारी को हटाया जा चुका है.

गौरतलब है कि आज तड़के भोपाल सेंट्रल जेल से प्रतिबंधित संगठन सिमी के आठ आतंकी हेड कांस्टेबल की हत्या कर जेल से फरार होने में कामयाब रहे थे. उन्होंने चादर से रस्सी बनायी और उसी की सहायता से जेल की दीवार फांदकर भाग गये थे. फरार होने वाले आतंकियों में शेख मुजीब, माजिद खालिद, अकील खिलची, जाकिर, सलीख महबूब और अमजद शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version