सिमी आतंकियों द्वारा मारे गये पुलिसकर्मी के घर शादी के गीत के बजाय शोक
भोपाल : भोपाल केंद्रीय जेल से आज तडके सिमी आतंकियों द्वारा फरार होने से पहले कथित तौर पर बर्बरता पूर्वक मारे गये प्रधान आरक्षक रमाशंकर यादव के परिवार में शादी के गीत…संगीत के बजाए शोक का माहौल है. रमाशंकर के भतीजे विजय शंकर यादव ने बताया कि उसके चाचा रमाशंकर अपनी बेटी सोनिया (24) की […]
भोपाल : भोपाल केंद्रीय जेल से आज तडके सिमी आतंकियों द्वारा फरार होने से पहले कथित तौर पर बर्बरता पूर्वक मारे गये प्रधान आरक्षक रमाशंकर यादव के परिवार में शादी के गीत…संगीत के बजाए शोक का माहौल है.
रमाशंकर के भतीजे विजय शंकर यादव ने बताया कि उसके चाचा रमाशंकर अपनी बेटी सोनिया (24) की नौ दिसंबर को होने वाली शादी और उसकी तैयारियों को लेकर बेहद उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि आज सुबह यह खबर मिली की सिमी आतंकियों ने चाचा की हत्या कर दी है. रमाशंकर के दो बेटे शंभूनाथ (36) और प्रभुनाथ (32) हैं, जो इस समय भारतीय सेना में सिपाही के तौर पर क्रमश: गुवाहटी और हिसार में तैनात हैं. उन्होने बताया कि प्रभुनाथ विमान से भोपाल पहुंच चुके हैं जबकि शंभूनाथ आज रात तक भोपाल पहुंचेंगे.
उन्होंने बताया, ‘‘पोस्टमार्टम के बाद चाचा का शव शवगृह में रखा गया है. उनका अंतिम संस्कार कल किया जायेगा।’ विजय ने कहा कि बाद में हम लोग आपस में विचार विमर्श कर यह तय करेंगे कि नौ दिसंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बहन का विवाह किया जाये या तिथि में परिवर्तन किया जाए.