खुशखबरी : यूपीएससी परीक्षा में मिलेगा दो और मौका

नयी दिल्ली : लोकसेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने फैसला किया कि सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों को इस साल से दो और अवसर मिलेंगे. कार्मिक मंत्रलय ने एक आदेश में कहा कि केंद्र सरकार ने सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों को 2014 की लोकसेवा परीक्षा से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 5:39 AM

नयी दिल्ली : लोकसेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने फैसला किया कि सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों को इस साल से दो और अवसर मिलेंगे.

कार्मिक मंत्रलय ने एक आदेश में कहा कि केंद्र सरकार ने सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों को 2014 की लोकसेवा परीक्षा से ही दो अतिरिक्त मौके मिलेंगे. यदि जरूरत पड़ी तो सभी श्रेणियों में अधिकतम आयुसीमा में राहत दी जायेगी.

इस साल लोकसेवा की प्रारंभिक परीक्षा की अनुमानित तिथि 24 अगस्त है. लोकसेवा परीक्षाएं यूपीएससी द्वारा संचालित की जाती हैं. इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय विदेश सेवा के लिए चयन होता है. किसी भी अभ्यर्थी को इस परीक्षा में बैठने के लिए अधिकतम चार मौके मिलते हैं.

Next Article

Exit mobile version