कश्मीर में झड़प में 30 से ज्यादा लोग घायल

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में भीषण झड़प में सुरक्षा बलों के तीन अधिकारियों सहित 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि झड़प तब शुरू हुयी जब पुलिस के सहयोग से सेना ओर सीआरपीएफ ने घरों की तलाशी के लिए रोहोमू गांव को चारों और से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 4:20 AM

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एक गांव में भीषण झड़प में सुरक्षा बलों के तीन अधिकारियों सहित 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि झड़प तब शुरू हुयी जब पुलिस के सहयोग से सेना ओर सीआरपीएफ ने घरों की तलाशी के लिए रोहोमू गांव को चारों और से घेर लिया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जब तलाशी अभियान चलाया तो स्थानीय बाशिंदे सडकों पर निकल आए और पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद झड़प हो गयी.

उन्होंने बताया कि झड़प में करीब 30 लोग घायल हो गये. सुरक्षा बलों ने शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए दर्जनों आंसू गैस के गोले छोड़े और पैलेट गन का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने बताया कि छर्रे से जख्मी हुए दो लड़कियों सहित छह लोगों को खास उपचार के लिए श्रीनगर में एसएमएचएस अस्पताल लाया गया.

घटना पर बयान देते हुए पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘सुरक्षा बलों ने आज सुबह रोहोमू गांव की घेराबंदी कर दी. कुछ उपद्रवी आ जुटे और सुरक्षा बलों पर पथराव किया. बाद में भारी भीड़ जमा हो गयी और सुरक्षा बलों के शिविर पर पथराव किया. अतिरिक्त दस्ते को भेजा गया है.’

बहरहाल, बाशिंदों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने एक सेवानिवृत पुलिस अधिकारी सहित स्थानीय लोगों के साथ बुरा बर्ताव किया और घरों की खिड़कियों के शीशे तथा पार्किंग की हुयी गाडि़यों के शीशे तोड़ दिये, जिसके बाद झडुप शुरू हुयी.

Next Article

Exit mobile version