सिमी आतंकी इनकाउंटर मामला : MP मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, जेलमंत्री ने स्वीकारा हुई चूक

भोपाल : भोपाल के सेंट्रल जेल से आठ सिमी आतंकियों के भागने व उनका इनकाउंटर किये जाने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मध्यप्रदेश सरकार व मध्यप्रदेश पुलिस से 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है. वहीं, आज मध्यप्रदेश के जेल मंत्री कुसुम महेंदले ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 10:32 AM

भोपाल : भोपाल के सेंट्रल जेल से आठ सिमी आतंकियों के भागने व उनका इनकाउंटर किये जाने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मध्यप्रदेश सरकार व मध्यप्रदेश पुलिस से 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है. वहीं, आज मध्यप्रदेश के जेल मंत्री कुसुम महेंदले ने आज स्वीकार किया कि उनके विभाग की ओर से लापरवाहियां हुईं हैं. उन्होंने कहा कि जेल परिसर के अंदरकुछ सीसीटीवीकैमरे कामनहीं कर रहे थे. हालांकि उन्होंने कहा कि आतंकियों के इनकाउंटर के लिए आप हमें शाबाशी दे सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि रविवार व सोमवार कीमध्य रात्रिभोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के आठ सदस्य फरार हो गये थे, जिन्हें सोमवार के दिन के साढ़े दस बजे के करीब भोपाल से 10 किलोमीटर दूरएक पहाड़ी पर इनकाउंटर में पुलिस बल व एसटीएफ ने मार गिराया. इसके बाद भोपाल पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरे मामले की जांच करने की बात कही थी. पुलिस ने यह भी कहा था कि उनके पास से दो देसी कट्टे व तीन चाकू मिले हैं.

उधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इस घटना में मारे गये जेल के हेड कांस्टेबल रमाशंकर यादव के घर पर पहुंचे. उन्होंने उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. शहीद रमाशंकर यादव को आज अंतिम विदाई दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version