BSF ने सीमा पर लिया बदला, पाकिस्तान के 14 पोस्ट ध्वस्त
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की ओर से जारी संघर्षविराम उल्लंघन का जोरदार ढंग से जवाब देते हुए बीएसएफ ने आज 14 पाकिस्तानी चौकियों को नेस्तानाबूत कर दिया. बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पार भारी गोलीबारी कर पाकिस्तान सेना की करीब 14 चौकियों […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की ओर से जारी संघर्षविराम उल्लंघन का जोरदार ढंग से जवाब देते हुए बीएसएफ ने आज 14 पाकिस्तानी चौकियों को नेस्तानाबूत कर दिया. बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पार भारी गोलीबारी कर पाकिस्तान सेना की करीब 14 चौकियों को नष्ट कर दिया है. भारतीय जवानों की भारी फायरिंग में पाक सेना को जबर्दस्त नुकसान पहुंचने की खबरें है. खबर है कि बीएसएफ की गोलीबारी में कई पाकिस्तानी सैनिक भी घायल हुए हैं. पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी से सटे इलाकों के सभी 174 स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखनेका निर्देश दिया गया है.
BSF targeted Pakistan Rangers posts across International Border and caused heavy damage to around 14 Pak posts in retaliatory fire: BSF
— ANI (@ANI) November 1, 2016
Jammu District Magistrate orders closure of all 174 border schools in Jammu region
— ANI (@ANI) November 1, 2016
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी में आठ मासूम भारतीयों की मौत हो गई. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी सीमा में भारी गोलीबारी की है. सांबा, राजौरी, अरनिया, नौशेरा में पाकिस्तानी सेना लगातार फायरिंग कर रही थी. पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी और ग्रामीणों के मौत से सरकार के भी तेवर तल्ख है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक हाई लेवल मिटिंग बुलाई है. इसमें रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह मंत्रालय के कई वरीय अधिकारी शामिल होंगे.
HM Rajnath Singh calls high level meeting. Defence Minister Manohar Parrikar, NSA Ajit Doval and other senior MHA officials attending
— ANI (@ANI) November 1, 2016
मंगलवार की सुबह से ही पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है और भारतीय क्षेत्र में पाक रेंजर गोलियां एवं मोर्टार दाग रहे हैं. पाकिस्तान की इस कार्रवाई में आज आठ नागरिकों की मौत हो गयी, जबकि 30 घायल हो गये. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक की ओर से की गयी गोलीबारी में 24 घंटे में नागरिकों के हताहत होने की संभवत: यह सबसे बड़ी संख्या है. पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के सांबा, राजौरी, रामगढ़, अरनिया, बालाकोट, नौसेरा सहित कुछ अन्य सेक्टरों में युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया है. सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में आठ लोग घायल भी हुए हैं.
सबसे पहले उसकी गोलीबारी में सांबा में एक लड़की की मौत हो गयी. उसके बाद सांबा जिले के ही रामगढ़ सेक्टर में दो लड़कों की मौत हो गयी. जबकि राजौरी जिले के पनियारी गांव में दो महिलाओं की मौत पाकिस्तान की ओर से की गयी फायरिंग में हो गयी. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अबतक पाकिस्तान ने 63 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है.