अर्णव गोस्वामी ने टाइम्स नाउ से इस्तीफा दिया
टीवी एंकर अर्णव गोस्वामी ने टाइम्स नाउ से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि वो जल्द ही अपना चैनल लांच करेंगे. अर्णव गोस्वामी की शो ‘न्यूजआवर’ की गिनती बेहद लोकप्रिय शो के रूप में होती थी. हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था. अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ से करियर की शुरुआत […]
टीवी एंकर अर्णव गोस्वामी ने टाइम्स नाउ से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि वो जल्द ही अपना चैनल लांच करेंगे. अर्णव गोस्वामी की शो ‘न्यूजआवर’ की गिनती बेहद लोकप्रिय शो के रूप में होती थी. हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था. अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ से करियर की शुरुआत करने वाले अर्णव गोस्वामी ने एनडीटीवी में भी काम किया है. साल 2006 में अर्णव गोस्वामी टाइम्स नाउ के एडिटर -इन-चीफ बनाये गये थे. तब से लेकर आज तक वे टाइम्स नाउ के एडिटर-इन-चीफ थे. टीवी डिबेट के दौरान उनके तल्ख अंदाज को लेकर काफी आलोचना हुई. वहीं कई लोग उनके इस अंदाज के प्रशंसक भी हैं
अर्णव गोस्वामी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. असम से आने वाले अर्णव गोस्वामी के दादा रजनी कांता गोस्वामी स्वतंत्रता सेनानी व जाने-माने वकील थे. अर्णव के नाना गौरी शंकर भट्टाचार्य असम विधानसभा में लंबे वर्षो तक विपक्ष के नेता रह चुके हैं. असम साहित्य सभा अवार्ड से नवाजे जाने वाले गौरीनाथ भट्टाचार्य कम्यूनिस्ट पार्टी से जुड़े थे. अर्णव के पिता रिटायर्ड कर्नल हैं. भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं. गोस्वामी के मामा असम से भाजपा विधायक हैं.
उधर ,अर्णव गोस्वामी के इस्तीफे के साथ ही ट्वीटर में यह खबर टॉप ट्रेंड करने लगा. दीपिका जयसवाल ने ट्वीट कर कहा कि अर्णव गोस्वामी ने कभी ट्वीटर ज्वाइन नहीं किया लेकिन आज वो ट्वीटर टॉप ट्रेंड पर हैं.
https://twitter.com/deepika_jaswal/status/793463145163464704
रमेश श्रीवत्स ने लिखा है कि अब टाइम्स नाउ को वैसे पैनेलिस्ट खोजने चाहिए जो वाक्य पूरा कर सकें
Times Now must now be desperately searching for panelists who know how to finish a sentence.
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) November 1, 2016