कोइराला के प्रधानमंत्री बनने पर मनमोहन सिंह ने दी बधाई

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर सुशील कोइराला के निर्वाचित होने पर प्रशंसा करते हुए आज कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने की भारत की कामना प्रकट की. सिंह ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री को भारत आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 8:19 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर सुशील कोइराला के निर्वाचित होने पर प्रशंसा करते हुए आज कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत करने की भारत की कामना प्रकट की.

सिंह ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री को भारत आने का न्योता दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि कोइराला के निर्वाचन से नेपाल के नये संविधान की रचना होगी वहीं उस देश में स्थिरता और आर्थिक विकास आएगा. सिंह ने कोइराला को दिये अपने बधाई संदेश में कहा, आपका निर्वाचन नेपाल में राजनीतिक हस्तांतरण में हालिया लोकतांत्रिक लाभों को समेकित करने और संस्थागत करने की दिशा में एक और मील का पत्थर है.

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे विश्वास है कि आपका विवेकपूर्ण नेतृत्व और मार्गदर्शन नेपाल में स्थिरता और आर्थिक विकास को और मजबूत करेगा तथा व्यापक संभव आम-सहमति के आधार पर नये संविधान की रचना का माहौल बनाएगा तथा आपके राष्ट्र के नागरिकों के सभी वर्गों की कामना को झलकाएगा. सिंह ने अपने नेपाली समकक्ष से कहा कि भारत नेपाल के साथ अपने रिश्तों को बहुत महत्व देता है.

Next Article

Exit mobile version