आरक्षण की मांग को लेकर फिर लामबंद होगी खाप पंचायतें

जींद : केंद्रीय सेवाओं में जाटों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश की खाप पंचायतें फिर लामबंद होने की तैयारियों में जुट गयी हैं. आगामी 26 मई को लगभग 150 खापों के प्रमुख जींद में इस संबंध में बैठक करने जा रहे हैं. महापंचायत का आयोजन करके खाप चौधरी केंद्रीय सेवाओं में जाटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

जींद : केंद्रीय सेवाओं में जाटों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश की खाप पंचायतें फिर लामबंद होने की तैयारियों में जुट गयी हैं. आगामी 26 मई को लगभग 150 खापों के प्रमुख जींद में इस संबंध में बैठक करने जा रहे हैं.

महापंचायत का आयोजन करके खाप चौधरी केंद्रीय सेवाओं में जाटों को जल्दी आरक्षण दिलाने के संबंध में रणनीति बनायेगे और इसके केंद्र सरकार पर दबाव कैसे बनाए जाए इसपर विचार करेंगे.

खाप चौधरी ने फरवरी महीने में केंद्रीय नेताओं से मिलकर आरक्षण की मांग की थी लेकिन अभी तक उन्हें इस संबंध में कोई जवाब नहीं मिला है.
खाप चौधरियों का कहना है कि खाप पंचायतों द्वारा हरियाणा सरकार पर बनए गए दबाव के कारण ही पिछले साल दिसंबर में राज्य में जाटों को विशेष दर्जा देकर आरक्षण देने की घोषणा की गई. उनका कहना है कि जब तक खापें केंद्र सरकार पर दबाव नहीं बनाएगी, तब तक वहां भी जाटों को आरक्षण नहीं मिलेगा.

जींद के लोक निर्माण विश्राम गृह में 26 मई को खापों की महापंचायत होगी जिसमें खाप चौधरी जाट आरक्षण को लेकर अब तक हुए आंदोलन की समीक्षा करेंगे और केंद्रीय सेवाओं में जाटों को आरक्षण दिलाने के तरीकों पर विचार करेंगे.

सर्वजाट सर्वखाप हरियाणा के प्रधान नफेसिंह नैन ने बताया कि केंद्रीय सेवाओं में जाटों को आरक्षण किस तरह से मिले और केंद्रीय सरकार पर इस बारे में दबाव कैसे बनाया जाये इसकी रणनीति बनाने के लिए खाप चौधरी 26 मई को जींद के लोक निर्माण विश्राम गृह में मिलेंगे.

नैन ने कहा कि हम फरवरी में कई केंद्रीय नेताओं से मिले थे. उन्होंने आश्वासन दिया था कि सोनिया गांधी को इससे अवगत करवाकर आरक्षण के संबंध में फैसला कराया जाएगा. लेकिन तीन महीने से अधिक का समय हो चुका है और केंद्रीय नेताओं की ओर से हमें कोई संदेश नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version