15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा! पाक उच्चायोग में अभी भी मौजूद हैं 16 और जासूस

नयी दिल्ली: पाकिस्तान सीमा के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी साजिशें रचने से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी जासूस महमूद अख्तर ने खुलासा करते हुए बताया है कि अभी भी पाकिस्तानी उच्चायोग में 16 आइएसआइ जासूस मौजूद हैं. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने देश की राजधानी दिल्ली को जासूसी के बड़े […]

नयी दिल्ली: पाकिस्तान सीमा के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी साजिशें रचने से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी जासूस महमूद अख्तर ने खुलासा करते हुए बताया है कि अभी भी पाकिस्तानी उच्चायोग में 16 आइएसआइ जासूस मौजूद हैं.

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने देश की राजधानी दिल्ली को जासूसी के बड़े अड्डे के रुप में तब्दील कर दियाहै. पाकिस्तानी जासूस महमूद अख्तर ने दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों की साझा पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया है कि पाकिस्तानी हाई कमीशन में एक दो नहीं….बल्कि पूरे 16 लोग जासूसी में शामिल हैं.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महमूद ने पूछताछ में सैयद फारुक, खादिम हुसैन, मुदासिर इकबाल और सैयद अता के नाम का उल्लेख किया है जिसके बाद दिल्ली पुलिस इन नामों की जांच करने में जुट गई है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं साजिश के तहत तो ये नाम नहीं लिए गए हैं.

सूत्रों की माने तो ये लोग सेना और दूसरे सुरक्षाबलों की खुफिया जानकारी आइएसआइ को मुहैया कराने का काम कर रहे हैं.

आपको बता दें कि महमूद अख्तर पाक हाईकमीशन में वीजा अधिकारी के पद पर काम कर रहा था और पिछले ही हफ्ते उसे दिल्ली पुलिस ने जासूसी के आरोप में खुफिया दस्तावेजों के साथ पकड़ा था. पूछताछ के बाद पुलिस को उसे डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी की वजह से रिलीज करना पड़ा था. जासूसी के रैकेट में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मौलाना रमजान, सुभाष जांगिड़ के अलावा जोधपुर से शोएब नाम का वीजा एजेंट भी पुलिस की गिरफ्त में हैं. इसकी गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी सांसद मुनव्वर सलीम का पीए फरहत को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

फिलहाल इस वक्त पुलिस के रडार पर सांसद का पूर्व पीए फरहत है, शक है कि फरहत संसद की अहम जानकारियां महमूद अख्तर के जरिए पाकिस्तान को मुहैया कराने का काम कर रहा था. फरहत ने राजस्थान के नागौर में और कई संदिग्ध जासूसों के नाम लिए है जिनकी तलाश में राजस्थान में छापेमारी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें