नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेल एवं गैस आयात पर निर्भरता कम करने के उपायों पर विचार विमर्श के लिये आज एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बैठक में इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिये रणनीति पर अपनी प्रस्तुति दी. मंत्रालय ने अपनी प्रस्तुति में कच्चे तेल और गैस का उत्पादन बढाने, जैव-ईंधन और अक्षय उर्जा को बढावा देने तथा उर्जा दक्षता बढाने के साथ साथ संरक्षण उपायों पर जोर दिया.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर, नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सीईओ, कैबिनेट सचिव तथा प्रधानमंत्री कार्यालय, पेट्रोलियम मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.