पूर्व सैनिक आत्महत्या मामला : बेटे ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, छिड़ी ट्विटर जंग

नयी दिल्ली :वनरैंक वन पेंशन मुद्दे पर पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी व कांग्रेस इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार पर पूरी तरह हमलावर हो गयी. दोनों दलों ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर मोदी सरकार विरोधी अभियान चला दिया. पूर्व सैनिक आत्महत्या मामले में दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 5:32 PM

नयी दिल्ली :वनरैंक वन पेंशन मुद्दे पर पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी व कांग्रेस इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार पर पूरी तरह हमलावर हो गयी. दोनों दलों ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर मोदी सरकार विरोधी अभियान चला दिया. पूर्व सैनिक आत्महत्या मामले में दो दावों ने हंगामे के और बढ़ा दिया है.

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री व पूर्व सेनाप्रमुख वीके सिंह ने जहां सैनिक की मानसिक स्थिति पर सवाल उठा दिया है, वहीं पूर्व सैनिक रामकिशन के बेटे जसवंत ने कहा, मेरे पिता राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें नहीं मिलने दिया, उल्टे उन्हें लात-घूंसों से पीटा.

उन्होंने कहा कि उनके छोटे भाई व जीजा को भी पुलिस ने पीटा. रामकिशन ने कथित रूप से कम पेंशन मिलने के आधार पर कल आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद आज उनके परिवार से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मिलने आने वाले नेताओं का तांता लगा गया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. आम आदमी पार्टी का कोई नेता वीके सिंह के बयान पर सवाल उठा रहा है, तो कोईअन्य संबंधित वीडियो जारी कर रहा है. इस मामले में राहुल गांधी ने भी वीडियो जारी किया है. उधर, कांग्रेस भी अपने आधिकारित ट्विटर एकाउंट के माध्यम से इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखती रही.

Next Article

Exit mobile version