यमुना एक्सप्रेस-वे पर टकरायीं 20 गाड़ियां, कई घायल

नयीदिल्ली : यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज 20 से ज्यादा गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गयीं, जिसमें कई लोग घायल हो गये.गाड़ियांमथुरा के पासटकरायीं. ज्यादा घायलहुएलोगों को इलाज के लिए नोएडा के अस्पताल में भरती कराया गया है. ठंड का महीना शुरू होने के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं. उल्लेखनीय है कि एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 10:58 AM

नयीदिल्ली : यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज 20 से ज्यादा गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गयीं, जिसमें कई लोग घायल हो गये.गाड़ियांमथुरा के पासटकरायीं. ज्यादा घायलहुएलोगों को इलाज के लिए नोएडा के अस्पताल में भरती कराया गया है. ठंड का महीना शुरू होने के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं.

उल्लेखनीय है कि एक तो दिवाली ने पहले ही दिल्ली व एनसीआर का प्रदूषण बढ़ा दिया था, अब बुधवार से वहां घना धुंध भी छा रहा है. यह लोगों को परेशानी में डालने वाला साबित हो रहा है.

नंवबर में पहले हफ्ते में इतनीकमविजेबिलिटी पहले कभी नहीं रही. बुधवार को तो कम विलेबिलिटीके कारणअमृतसरहवाइअड्डेको कुछ देर बंदभी करना पड़ाथा. ऐसे में लोगों के लिए यह जरूरी है कि वह सावधानी बरतें.

Next Article

Exit mobile version