ओड़िशा नाव दुर्घटना:लापता लोगों की तलाशी के लिए दोबारा अभियान शुरु

संबलपुर : हीराकुंड जलाशय में एक नाव दुर्घटना के बाद से लापता तीन लोगों की तलाशी के लिए गोताखोरों और एक हेलीकॉप्टर के साथ तलाशी एवं बचाव दल ने दोबारा अभियान शुरु कर दिया. कल हुई इस दुर्घटना में 28 लोग मारे गए थे. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के महापात्रा ने कहा, ‘‘तीनों लापता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 2:36 PM

संबलपुर : हीराकुंड जलाशय में एक नाव दुर्घटना के बाद से लापता तीन लोगों की तलाशी के लिए गोताखोरों और एक हेलीकॉप्टर के साथ तलाशी एवं बचाव दल ने दोबारा अभियान शुरु कर दिया. कल हुई इस दुर्घटना में 28 लोग मारे गए थे. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के महापात्रा ने कहा, ‘‘तीनों लापता लोगों का पता चलने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा.’’ लापता लोगों की पहचान संबलपुर कस्बे के इशान नेओतिया (3), श्रुति अग्रवाल और संपद सराफ (44) के रुप में की गयी है.

महापात्रा ने बताया कि छह गोताखोर और ओड़िशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल के कर्मी जलाशय में तलाशी अभियान में लगे हुए हैं. साथ ही लापता लोगों का पता लगाने के लिए हाई रेजोल्यूशन टेलीस्कोपों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. एक हेलीकॉप्टर महानदी की निचली धारा के उपर चक्कर काट रहा है क्योंकि दमकल कर्मियों ने कहा है कि हो सकता है कि कुछ शव नदी के निचले हिस्से में बहकर चले गए हों.

लापता लोगों के परिजन नदी के तट पर बैचेनी से अपने प्रियजनों का इंतजार कर रहे हैं. कल रात मृतकों का सामूहिक रुप से अंतिम संस्कार किया गया. राजस्व संभाग आयुक्त पी मेहरदा ने कहा, ‘‘अब हमारी प्राथमिकता जलाशय से सभी शव बरामद करना है. जांच में दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर किया जायेगा.’’ रविवार को मोटर से चलने वाली नाव के डूबने से 28 लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग अब भी लापता हैं. नाव पर सवार अधिकतर लोग पिकनिक मनाने आए लोग थे. नाव पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.

Next Article

Exit mobile version