सत्र के अंतिम सप्ताह में आएगा विवादास्पद तेलंगाना विधेयक?
नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश का बंटवारा कर अलग तेलंगाना राज्य बनाने संबंधी विवादास्पद विधेयक संसद के चालू सत्र के अंतिम सप्ताह में लोकसभा में पेश किया जा सकता है.समझा जाता है कि कार्य मंत्रणा समिति की आज हुई बैठक में इस बात पर लगभग एक राय बन गयी है. सूत्रों ने बताया कि एक […]
नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश का बंटवारा कर अलग तेलंगाना राज्य बनाने संबंधी विवादास्पद विधेयक संसद के चालू सत्र के अंतिम सप्ताह में लोकसभा में पेश किया जा सकता है.समझा जाता है कि कार्य मंत्रणा समिति की आज हुई बैठक में इस बात पर लगभग एक राय बन गयी है. सूत्रों ने बताया कि एक बार लेखानुदान सामान्य और अंतरिम रेल बजट तथा अंतरिम आम बजट पारित होने के बाद तेलंगाना विधेयक को सदन में लाया जा सकता है.
अंतरिम रेल बजट कल सदन में पेश किया जाएगा तथा इस पर गुरुवार को चर्चा होगी और इसे पारित किया जाएगा. अंतरिम आम बजट 17 फरवरी को पेश किया जाएगा और अगले दिन पर चर्चा होगी और इसे पारित किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना और अन्य विधेयकों को 19 फरवरी से लिया जाएगा. शीतकालीन सत्र की विस्तारित बैठक 21 फरवरी को संपन्न होगी. यह 15वीं लोकसभा का अंतिम सत्र है और लोकसभा चुनाव होने वाले हैं इसीलिए पूर्ण बजट न लाकर अंतरिम बजट पेश किया जा रहे हैं. पूर्ण बजट अगली सरकार पेश करेगी.