एफआईआर दर्ज कराने के लिए सपा ने केजरीवाल सरकार की आलोचना की

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और उद्योगपतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की आज आलोचना की. सपा ने कहा कि अपनी अक्षमता छिपाने और ‘‘राजनीतिक शहीद’’ बनने के लिए केजरीवाल जैसे व्यक्तियों का ये ‘नाटक’ है. सपा नेता नरेश अग्रवाल ने यहां संसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 4:02 PM

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों और उद्योगपतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की आज आलोचना की. सपा ने कहा कि अपनी अक्षमता छिपाने और ‘‘राजनीतिक शहीद’’ बनने के लिए केजरीवाल जैसे व्यक्तियों का ये ‘नाटक’ है.

सपा नेता नरेश अग्रवाल ने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कहता आया हूं कि अपनी अक्षमता छिपाने के लिए ऐसे गैर अनुभवी लोगों का ये ड्रामा है.’’ उनसे गैस मूल्य तय करने में कथित अनियमितताओं के लिए पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और रिलायंस इंडस्टरीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के फैसले के बारे में पूछा गया था.

अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक व्यवस्था में ये नया रुझान है कि जो भी सत्ता में आता है, अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना शुरु कर देता है और गिरफ्तारी की बात करता है. विकास की बात कोई नहीं कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आप और उसके नेता कुछ करना नहीं चाहते और वे राजनीतिक शहीदों की सूची में आना चाहते हैं. अग्रवाल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह दिल्ली की जनता से यह कहना चाहते हैं कि चूंकि वह उनके लिए ‘शहीद’ हुए हैं तो अगले चुनाव में उन्हें स्पष्ट बहुमत दिया जाना चाहिए. ’’

Next Article

Exit mobile version