मोइली और मुकेश अंबानी पर केस दर्ज करने की पहल स्वागत योग्य:गुरदास दासगुप्ता

नयी दिल्ली : भाकपा नेता गुरदास दासगुप्ता ने आज अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा गैस कीमत मामले पर रिलायंस इंडस्टरीज और केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली समेत अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की पहल का स्वागत किया. दासगुप्ता ने यहां कहा, मैं केजी बेसिन और गैस कीमत में बढ़ोतरी के मामले में केजरीवाल की पहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 4:57 PM

नयी दिल्ली : भाकपा नेता गुरदास दासगुप्ता ने आज अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा गैस कीमत मामले पर रिलायंस इंडस्टरीज और केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली समेत अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की पहल का स्वागत किया.

दासगुप्ता ने यहां कहा, मैं केजी बेसिन और गैस कीमत में बढ़ोतरी के मामले में केजरीवाल की पहल का स्वागत करता हूं. गैस की कीमत बढाने की अनुमति सरकार ने दी है. यह सरकार और विशेष तौर पर मोइली द्वारा की गयी धोखाधड़ी है क्यों कि इसमें एक अपुष्ट सर्वेक्षण के आधार पर गैस की कीमत चार डालर से बढ़ाकर आठ डालर प्रति एमएमबीटीयू करने की मंजूदी दे दी गयी.

उन्होंने कहा, यह देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने को लाभ पहुंचाने के लिए उसके साथ सरकार की मिलीभगत का एक और मामला है. दासगुप्ता इस मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय गये हैं.

उन्होंने हाल ही में मोइली पर हाइड्रोकार्बन महानिदेशक को हटाने का आरोप लगाया था जिनका मानना था गैस की कीमत बढ़ाने की जरूरत नहीं है.दासगुप्ता ने कहा ह्यह्ययह जनता के धन की लूट है. गैस कीमत में बढ़ोतरी के फैसले से बिजली और उर्वरक क्षेत्रों पर गंभीर असर पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version