ऑपरेशन ब्लूस्टार के लिए बादल समान रुप से जिम्मेदार
चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर प्रहार तेज करते हए पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज उनसे यह स्पष्ट करने की मांग की कि वह ऑपरेशन ब्लूस्टार से पहले ‘छिप जाने’ से पूर्व दिल्ली में एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री से मिले थे या नहीं.सिंह ने कहा कि लोग इसके बारे में जानना […]
चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर प्रहार तेज करते हए पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज उनसे यह स्पष्ट करने की मांग की कि वह ऑपरेशन ब्लूस्टार से पहले ‘छिप जाने’ से पूर्व दिल्ली में एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री से मिले थे या नहीं.सिंह ने कहा कि लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि इस अभियान पर बादल की भूमिका एवं रुख के लिए यह काफी अहम है खासकर उनके लापता हो जाने के बाद उनके स्वैच्छिक रुप से लापता होने के बारे में काफी भ्रम फैला था.
इस ऑपरेशन से पहले बातचीत में शामिल रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके लिए बादल को समान रुप से जिम्मेदार ठहराया और कहा, ‘‘वह ऐसी स्थिति के लिए मुख्य कारणों में एक थे.’’ बादल के इस दावे का कि तब उन्हें कांग्रेस सरकार ने सलाखों के पीछे डाल दिया था, खंडन करते हुए सिंह ने कहा कि बादल ऑपरेशन के पहले, उस दौरान और बाद में आजाद व्यक्ति थे एवं वह जानबूझकर लापता हो गए और उन्हें ही बेहतर ढंग से इसकी वजह मालूम होगी. कांग्रेस नेता ने बादल पर इस स्थिति का राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगाया.