नयी दिल्ली : एक अज्ञात व्यक्ति ने आज शाम फोन कर धमकी दी कि यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को खतरा है, जिसे लेकर इसके परिसर में व्यापक तलाशी ली गई.
पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) एमआई हैदर ने बताया कि टर्मिनल 3 पर एक निजी एयरलाइन के काउंटर पर स्थित लैंडलाइन फोन पर किसी ने कॉल कर कहा कि हवाई अड्डा को खतरा है. यह फोन शाम करीब सवा चार बजे किया गया.
उन्होंने बताया कि कॉल आने के शीघ्र बाद एहतीयाती कदम उठाने शुरु कर दिए गए. हवाई अड्डे में व्यापक तलाशी ली गई. लेकिन तलाशी में अभी तक कोई चीज नहीं पाई गई है.