पूर्वोत्तर के एक अन्य युवक पर हमला
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पूर्वोत्तर के लोगों पर हमले की ताजातरीन घटना में दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में आज तड़के कुछ अज्ञात हमलावरों ने 22 साल के एक मणिपुरी युवक को चाकू घोंप दिया और उसे लूट लिया.पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में चार किशोरों को पकड़ा है और उनके […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पूर्वोत्तर के लोगों पर हमले की ताजातरीन घटना में दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में आज तड़के कुछ अज्ञात हमलावरों ने 22 साल के एक मणिपुरी युवक को चाकू घोंप दिया और उसे लूट लिया.पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में चार किशोरों को पकड़ा है और उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया जो मणिपुरी युवक से लूटा गया था.
पुलिस ने कहा कि यह लूट का मामला है और हमले का नस्लीय भेदभाव से कोई लेना देना नहीं है. यह वारदात तड़के चार बजे हुई. महरौली में मणिपुरी युवक केसुपसिकरेन समीप के गिरिजाघर में प्रार्थना के बाद अपने पर्यावरण कंप्लेक्स परिसर स्थित घर लौट रहा था. कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे चाकू घोंप दिया. उसके बाद वे उसका मोबाइल एवं बटुआ लेकर फरार हो गए.घायल होने के बाद भी केसुपसिकरेन किसी तरह अपने फ्लैट सी-77 पहुंचा. जब गार्ड प्रेम ने उसे लहुलूहान देखा तब उसने उसके साथी को बुलाया. कुछ अन्य लोगों की मदद से उसे बेहोशी की दशा में साकेत सिटी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अनुसार केसुपसिकरेन के पेट का ऑपरेशन किया गया और उसकी हालत स्थिर है. बाद में अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि उसे तड़के चार बजे अस्पताल लाया गया और उसकी छाती एवं पेट में चाकू लगा था. उसकी हालत स्थिर की गयी और फिर उसके पेट का सफल आपात ऑपरेशन किया गया. बयान में कहा गया है, ‘‘उसकी महत्वपूर्ण जैव रसायनिक क्रियाएं यथावत कायम रखी जा रही है और मरीज सघन देखभाल में है. ’’
केसुपसिकरेन मणिपुर में चूराचंद्रपुर जिले के टी खाजांग गांव का रहने वाला है. वह पिछले चार साल से दिल्ली में अपने दोस्त के साथ किराये के मकान में रह रहा था। वह पश्चिम दिल्ली के द्वारका में एक एनजीओ में काम करता है.भादसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे दो दिन पहले ही, रविवार की रात को मणिपुर के दो युवकों को अंबेडकरनगर में डंडों से पीटा गया था. इससे पहले, कुछ दुकानदारों ने कथित रुप से अरुणाचल प्रदेश के एक युवक की पिटाई की थी जिससे उसकी मौत हो गई. पिछले ही हफ्ते, मुनिरका में 14 साल की एक मणिपुरी बालिका के साथ बलात्कार हुआ था.