12 नाबालिग आदिवासी बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले में 11 लोग गिरफ्तार

मुंबई : महाराष्ट्र के बुलढाणा में 12 नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म मामले में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के डीजीपी सतीश माथुर ने बताया कि. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गयी है. इस मामले के आरोपियों में से अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 3:27 PM

मुंबई : महाराष्ट्र के बुलढाणा में 12 नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म मामले में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के डीजीपी सतीश माथुर ने बताया कि. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गयी है. इस मामले के आरोपियों में से अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ज्ञात हो कि इस मामले में 13 लोगों को चिन्हित किया गया है जिसमें से 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दो लोगों की तलाश की जा रही है. पीड़ित बच्चियों ने एक का नाम लिया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. माथु ने बताया कि स्कूल के स्टॉफ को भी गिरफ्तार किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी. आज स्कूल बंद है. कल स्कूल खुलेगा तो इस संबंध में पूरे सबूत जमा किये जायेंगे.
गौरतलब है कि बुलढाणा के प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाली 12 लड़कियों के साथ यह घटना घटी है. 3 लड़कियां दिवाली की छुट्टियों में घर आयी थी. उन्हें पेट में दर्द की शिकायत हुई तो घरवाले बच्चियों को अस्पताल ले गये जहां उनके गर्भवती होने की जानकारी मिली. पुलिस की सुरक्षा के बीच उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. सभी लड़कियों की उम्र 12 से 14 साल के बीच की है. लड़कियों की फैमिली ने हिवरखेड़ा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. इस घटना के बाद पुलिस सतर्क है.

Next Article

Exit mobile version