जयललिता पूरी तरह स्वस्थ हो गयी हैं : अपोलो हॉस्पिटल
चेन्नई : अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने आज यहां कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ‘‘पूरी तरह स्वस्थ्य हो गयी हैं’ और यह उनपर निर्भर करता है कि वह घर कब जाना चाहती हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं साफ तौर पर बस इतना कह सकता हूं कि वह बहुत संतुष्ट […]
चेन्नई : अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने आज यहां कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ‘‘पूरी तरह स्वस्थ्य हो गयी हैं’ और यह उनपर निर्भर करता है कि वह घर कब जाना चाहती हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं साफ तौर पर बस इतना कह सकता हूं कि वह बहुत संतुष्ट हैं. बहुत संतुष्ट से मेरा मतलब है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो गयी हैं. उन्हें पता कि उनके आसपास क्या हो रहा है.’ रेड्डी ने कहा, ‘‘उन्हें पूरी तरह पता है कि क्या चीजें हो रही हैं. वह सवाल पूछ रही हैं और जो चाहती हैं, वह चीजें मांग रही हैं तथा मेरा एवं सब का मानना है कि वह इस बात के लिए उत्सुक हैं कि वह घर कब जाएंगी और सत्ता की कमान संभालेंगी.’ जयललिता को बुखार एवं निर्जलीकरण की शिकायत के बाद उन्हें 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल मेें भर्ती कराया गया था.
बाद में अस्पताल ने कहा था कि श्वसन संबंधी यंत्रों की मदद से संक्रमण के लिए उनका इलाज किया जा रहा है. इस दौराननयी दिल्ली के एम्स और लंदन के विशेषज्ञों सहित अन्य ने उनका इलाज किया.
अपोलो अस्पताल ने गत 21 अक्तूबर को अपने मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि जयललिता ‘‘धीरे-धीरे बातचीत कर रही हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है.’
#FLASH Tamil Nadu CM Jayalalithaa has completely recovered and understands what is going on around her, says Apollo hospital.
— ANI (@ANI) November 4, 2016
We are so happy, everyone has prayed for Amma because they love her so much: CR Saraswathi,AIADMK on TN CM Jayalalithaa's recovery pic.twitter.com/j1n9rW0nOi
— ANI (@ANI) November 4, 2016