युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं : महबूबा मुफ्ती

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान जितने पैसों को युद्ध में खर्च करेंगे अगर उन पैसों को वे विकास कार्यों में खर्च करें, तो दोनों देशों का काफी विकास होगा. उन्होंने आज उक्त बातें उस उक्त कही, जब वे पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम का उल्लंघन किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 6:33 PM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान जितने पैसों को युद्ध में खर्च करेंगे अगर उन पैसों को वे विकास कार्यों में खर्च करें, तो दोनों देशों का काफी विकास होगा.

उन्होंने आज उक्त बातें उस उक्त कही, जब वे पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम का उल्लंघन किये जाने के बाद सीमाई इलाकों से राहत शिविरों में रखे गये लोगों से मिलने गयीं. कैंप में उन्होंने कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है.
इस मौके पर महबूबा ने पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में मारे गये लोगों के आश्रितों को एक लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया. इस अवसर पर वह गोलीबारी के कारण राहत कैंप में स्थानांतरित किये गये लोगों से भी मिलीं और उनका हालचाल लिया.

Next Article

Exit mobile version