पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करने के लिए सेना ने तोपों का इस्तेमाल किया था

नयी दिल्ली : सेना ने पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार किए गए एक बडे हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करने के लिए तोपों का इस्तेमाल किया था. सरकारी सूत्रों ने पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान पर हमले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 11:13 PM

नयी दिल्ली : सेना ने पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार किए गए एक बडे हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करने के लिए तोपों का इस्तेमाल किया था. सरकारी सूत्रों ने पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान पर हमले के लिए सेना ने तोपों का इस्तेमाल किया. इससे पहले यह बात हमेशा संदेह के घेरे में ही रहती थी.

दोनों देशों के बीच 2003 में संघर्षविराम समझौते पर दस्तखत के बाद से नियंत्रण रेखा पर तोपों के इस्तेमाल का यह पहला मामला है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के एक जवान के शव को क्षत-विक्षत कर देने की घटना का बदला लेने के लिए पाकिस्तानी सेना की चार चौकियों को तबाह करने के लिए तोपों को गुप्त तरीके से तैनात किया गया और फिर सीधे निशाना लगाया गया. संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय असैन्य इलाकों को निशाना बनाने के लिए 120 एमएम के मोर्टार दागे थे. इस पर भारत ने करारा पलटवार किया था.

Next Article

Exit mobile version