हिमाचल के मंडी में बस हादसा, 15 की मौत
हिमाचल के मंडी में एक निजी बस ब्यास नदी में गिर गयी. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गयी और 19 लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती करा दिया गया. बस में कुल 35 लोग सवार थे. घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है. बस मंडी से कुल्लू के […]
हिमाचल के मंडी में एक निजी बस ब्यास नदी में गिर गयी. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गयी और 19 लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भरती करा दिया गया. बस में कुल 35 लोग सवार थे. घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है. बस मंडी से कुल्लू के लिए रवाना हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा बस को ओवरटेक कर रहे एक बाइक सवार को बचाने के कारण हुआ.
बस हादसे का बाद परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने हादसे की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा, मैं यह जानना चाहता हूं कि इस तरह इतने खुले मार्ग पर हादसे के पीछे क्या कारण हावी रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों का इलाज चल रहा है.