19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या कर रही है दिल्ली सरकार ?

नयी दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आज दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की बैठक की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठके के बाद प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई कदम उठाने का जिक्र किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि अगले पांच दिनों तक हर तरह का निर्माण बंद रहेगा इसके अलावा दिल्ली की […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आज दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की बैठक की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठके के बाद प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई कदम उठाने का जिक्र किया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि अगले पांच दिनों तक हर तरह का निर्माण बंद रहेगा इसके अलावा दिल्ली की सड़कों पर कल से पानी का छिड़काव होगा.

कई सारी कॉलोनी में बिजली का कनेक्शन नहीं है जिसके कारण वो डीजी सेट्स( डीजल जेनरेटर) उपयोग करते हैं. इस पर रोक है और हमारी कोशिश है कि सबको कनेक्शन मिले. दिल्ली सरकार ने बदरपुर प्लांट 10 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला लिया है इसके अलावा प्लांट में ले जा रहे राख के लाने ले जाने पर भी रोक रहेगी.
शहर के स्कूल 3 दिनों के लिए बंद रहेंगे
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भयावह होने के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि स्कूल बुधवार तक बंद रहेंगे और उन्होंने निर्माण और ढहाने की गतिविधियों पर रोक एवं बदरपुर बिजली संयंत्र को अस्थायी तौर पर बंद करने सहित हालात से निपटने के लिए कई ‘आपातकालीन’ कदमों का एलान किया.कैबिनेट बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि ‘गैस चैम्बर’ बन चुकी दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने को लेकर दिल्ली सरकार केंद्र के साथ बातचीत करेगी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की यह स्थिति मुख्य रूप से हरियाणा एवं पंजाब में बड पैमाने पर पराली जलाए जाने के कारण हुई है.आप सरकार सम-विषम योजना को फिर लागू करने की संभावना पर भी विचार कर रही है.मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील की है कि वे घरों में रहें और अगर संभव हो सके तो घर रहकर काम करें.
उन्होंने कहा कि निर्माण और ढहाने के सभी कार्यों पर पांच दिनों की रोक होगी और धूल से प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सडकों पर छिडकाव किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, ‘‘स्कूल अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग कल पहला प्रदूषण परामर्श जारी करेगा। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे घरों में रहें और अगर संभव हो तो घर से कम करें। हम सम-विषम की तैयारी कर रहे हैं. हम अगले कुछ दिनों तक आकलन करेंगे और फिर जरुरत पडी तो इस लागू करेंगे.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक एप्स की भी चर्चा की उन्होंने कहा आज शाम तक एक एप्स बन जायेगा जिसमें लोग प्रदूषण से संबंधित शिकायत कर सकेंगे. हमारी कोशिश है कि कुड़ा में आग ना लगाये जाए और अधिकारी भी यह सुनिश्चित करें कि उनके इलाके में यह ना हो. बच्चों को प्रदूषण से बचाये रखने के लिए सभी स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अरविंद केजरीवाल ने जल्द ही ओर्ड और ईवन लाने की भी चर्चा करते हुए कहा कि हम इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं. हमारी कोशिश होगी कि जल्द ही इसे लागू किया जाए.बैठक में आर्रिटिफिसियल रेन पर भी चर्चा हुई है लेकिन इसमें हमें केंद्र की मदद चाहिए यह कितना प्रभावशाली हो सकता है विशेषज्ञ इस पर विचार कर रहे हैं. दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार चिंतित है हमें इसमें राजनीति नहीं करना चाहते और सभी से मदद की उम्मीद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें