14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&H : पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान शहीद, सेना ने पाक चौकियों को किया तबाह

जम्मू : पुंछ जिले में कृष्णा घाटी और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो बार घुसपैठ का प्रयास कराने के तहत पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए और तीन अन्य जख्मी हो गए. जख्मी होने वाले में दो सैनिक और एक महिला है. भारतीय सेना ने […]

जम्मू : पुंछ जिले में कृष्णा घाटी और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो बार घुसपैठ का प्रयास कराने के तहत पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए और तीन अन्य जख्मी हो गए. जख्मी होने वाले में दो सैनिक और एक महिला है. भारतीय सेना ने कहा कि घुसपैठ के प्रयास विफल कर दिए गए और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार कई पाकिस्तानी चौकियों को भारी क्षति पहुंची है.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘घुसपैठ का प्रयास विफल करने के तहत कृष्णा घाटी सेक्टर में दिन की शुरुआत में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि पुंछ जिले के पुंछ सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक अन्य सैनिक शहीद हो गया और दो अन्य जख्मी हो गए.” अधिकारी ने बताया कि पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन कर घुसपैठ के दो प्रयास किए जिसे विफल कर दिया गया.

कृष्णा घाटी सेक्टर में शहीद हुए जवान की पहचान 22 सिख रेजिमेंट के सिपाही गुरसेवक सिंह (23) के रुप में हुई है. सिंह पंजाब के तरन तारन इलाके के निवासी हैं. अधिकारी ने बताया कि जख्मी महिला की पहचान पुंछ निवासी सलीमा अख्तर (28) के रुप में हुई है. अख्तर को पुंछ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘पुंछ सेक्टर में शहीद और जख्मी हुए सैनिक की पहचान उनके परिजन को सूचित करने के बाद की जाएगी.” उन्होंने कहा कि पुंछ सेक्टर में संघर्षविराम उल्लंघन जारी है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारे जवान करारा जवाब दे रहे हैं और पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है.” उन्होंने कहा, ‘‘सेना ने पांच और छह नवम्बर की दरम्यानी रात को कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ के दो प्रयास विफल कर दिए.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें