JNU छात्र लापता मामला : केजरीवाल पहुंचे मायापुरी थाने, नजीब की मां से की बातचीत
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को मायापुरी थाना गये जहां जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के लापता विद्यार्थी नजीब अहमद की मां को ले जा गया था. केजरीवाल उन विद्यार्थियों से भी मिले जिन्हें हिरासत में लिया गया था. पहले वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिले थे और उन्होंने उनके सामने जेएनयू […]
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को मायापुरी थाना गये जहां जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के लापता विद्यार्थी नजीब अहमद की मां को ले जा गया था. केजरीवाल उन विद्यार्थियों से भी मिले जिन्हें हिरासत में लिया गया था. पहले वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिले थे और उन्होंने उनके सामने जेएनयू की तनावपूर्ण स्थिति पर चिंता प्रकट की थी. जैसे ही यह खबर आयी कि नजीब की मां फातिमा नफीस को मायापुरी थाने में हिरासत में लिया गया है
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि वह थाने जा रहे हैं. केजरीवाल ने अपने ट्वीटों में लिखा, ‘मायापुरी थाना पहुंचा. पुलिस कह रही है कि उन्हें पुलिस की गाड़ी में घर भेज दिया गया है. तबतक इंतजार करुंगा जबतक वह घर नहीं पहुंच जातीं.’ उन्होंने लिखा, ‘नजीब की मां घर पहुंच गयी. फोन पर उनसे बातचीत की. वह ठीक हैं. मैं अब थाने से जा रहा हूं. पुलिस से नजीब को जल्द ढूढने की अपील करता हूं.’
उन्होंने यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी नाराजगी प्रकट की, ‘यह स्पष्ट है कि पुलिस अपनी मर्जी से कुछ नहीं करती, वह अपने आकाओं की आज्ञा मानती है. पहले कांग्रेस पुलिस की आड़ में लोगों को परेशान करती थी, अब मोदी वही कर रहे हैं. हाय लगेगी आपको.’