राहुल गांधी ने पहली बार की CWC बैठक की अध्यक्षता,बोले आज देश में लोकतंत्र खतरे में

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अस्वस्थ्य रहने के कारण आज पहली बार पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति के बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि इस बैठक में यूपी चुनाव की रणनीति तय की जायेगी. इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2016 1:13 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अस्वस्थ्य रहने के कारण आज पहली बार पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति के बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि इस बैठक में यूपी चुनाव की रणनीति तय की जायेगी. इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर भी चर्चा की गयी.

राहुल गांधी ने बैठक में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार अपने विरोधियों को चुप करा देती है. आज देश में लोकतंत्र खतरे में है अौर अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि इस स्थिति में भी हम सरकार का विरोध करेंगे और उन्हें मनमानी नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि आज देश में अराजकता जैसी स्थिति है. सरकार पाकिस्तान के साथ ठीक से निपट नहीं पा रही है. जम्मू-कश्मीर में भी अशांति है. उन्होंने कहा कि आगामी संसद सत्र में वे इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेंगे और सरकार को जवाब देना होगा.

गौरतलब है कि राहुल गांधी को वर्ष 2013 में आयोजित चिंतन शिविर में पार्टी का उपाध्यक्ष चुना गया था. 46 वर्षीय राहुल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पी चिंदाबरम, गुलाम नबी आजाद, जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और एके एंटोनी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version