यह वक्त ‘ब्लेम गेम’ का नहीं, प्रदूषण रोकना सबसे बड़ी प्राथमिकता : अनिल माधव दवे

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से आम जनता को हो रहे परेशानी के बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे ने कहा कि यह वक्त एक दूसरे पर दोष देेने का नहीं है. सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति सबसे पहले इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2016 1:52 PM

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से आम जनता को हो रहे परेशानी के बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे ने कहा कि यह वक्त एक दूसरे पर दोष देेने का नहीं है. सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति सबसे पहले इलाज चाहता है. किन कारणों से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है वो मिल बैठ कर ढूंढा जायेगा. फिलहाल के लिए उचित कदम उठाने पड़ेंगे. इनका असर दो -चार रोज में दिखना भी शुरू हो जायेगा. ‘ब्लेम गेम’ बंद होना चाहिए और प्रदूषण रोकने के उपायों पर विचार किया जाना चाहिए.

दवे ने कहा कि हम पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से कैलेंडर जारी करेंगे जो हर राज्य के लिए विशेष होगा. डस्ट प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह है. दिल्ली में फैले प्रदूषण की वजह दिल्ली ही है. 80 प्रतिशत प्रदूषण दिल्ली राज्य की गतिविधियों से फैलता है. शेष 20 प्रतिशत के लिए दूसरे राज्य जिम्मेवार हैं.

उधर आज दिल्ली नगर निगम ने भी बढ़ते प्रदूषण पर रोकथाम के लिए पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को तीन दिन बंद रखने का आदेश दिया है. राज्य सरकार ने सभी तरह के निर्माण कार्य पर भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी है.

Next Article

Exit mobile version