नयी दिल्ली : आप आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को कोर्ट ने जमानत दे दी है. संदीप कुमार के वकील ने पहले भी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी लेकिन पुलिस ने इसका विरोध किया था.
अब दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट ने संदीप के वकील के तर्कों से सहमति जताते हुए उन्हें जमानत दे दी है. संदीप के वकील ने इस आधार पर अपने मुवक्किल के लिए जमानत मांगी कि इस मामले में छानबीन पूरी हो चुकी है और उन्हें हिरासत में रखकर पूछताछ करने की अब कोई जरूरत नहीं है.