दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को मिली जमानत

नयी दिल्ली : आप आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को कोर्ट ने जमानत दे दी है. संदीप कुमार के वकील ने पहले भी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी लेकिन पुलिस ने इसका विरोध किया था. अब दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट ने संदीप के वकील के तर्कों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2016 3:55 PM

नयी दिल्ली : आप आदमी पार्टी से निष्कासित विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को कोर्ट ने जमानत दे दी है. संदीप कुमार के वकील ने पहले भी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी लेकिन पुलिस ने इसका विरोध किया था.

अब दिल्ली के तीसहजारी कोर्ट ने संदीप के वकील के तर्कों से सहमति जताते हुए उन्हें जमानत दे दी है. संदीप के वकील ने इस आधार पर अपने मुवक्किल के लिए जमानत मांगी कि इस मामले में छानबीन पूरी हो चुकी है और उन्हें हिरासत में रखकर पूछताछ करने की अब कोई जरूरत नहीं है.

संदीप ने राहत की मांग करते हुए कहा गया कि वह करीब दो महीने से हिरासत में हैं और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही उनका व्यवहार अच्छा और ‘‘सवाल नहीं उठाने लायक’’ रहा है और उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था . गौरतलब है कि सुल्तानपुर माजरा क्षेत्र से विधायक व पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री को सेक्स सीडी के सामने आने के बाद 31 अगस्त को पार्टी से निकाल दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version