13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWC के सदस्यों ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने का समर्थन किया, क्या जल्द होगा प्रमोशन ?

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है. आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में खराब स्वास्थ्य के कारण अध्यक्ष सोनिय गांधी नहीं पहुंच सकीं, उनकी अनुपस्थिति में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक की अध्यक्षता पहली बार की. राहुल की अध्यक्षता के साथ […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने की चर्चा एक बार फिर जोरों पर है. आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में खराब स्वास्थ्य के कारण अध्यक्ष सोनिय गांधी नहीं पहुंच सकीं, उनकी अनुपस्थिति में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक की अध्यक्षता पहली बार की. राहुल की अध्यक्षता के साथ ही एक बार फिर राजनीति के गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गयी है कि अब उन्हें पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने एक मत में राहुल को अध्यक्ष बनाने पर सहमति जतायी है.

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की चर्चा पहले भी खूब रही है लेकिन इस पर अबतक कोई फैसला नहीं हुआ. आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एनडीटीवी पर लगाये गये बैन और वन रैंक वन पेंशन का मामला उठाया और सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी ने लोकतंत्र में विपक्ष के महत्व का भी जिक्र किया राहुल ने कहा, लोकतंत्र में सवाल का बहुत महत्व होता है लेकिन मोदी सरकार सवाल पूछने पर जवाब नहीं देती.
कांग्रेस के एक सूत्र ने जानकारी दी कि राहुल गांधी अब पार्टी का नेतृत्व खुलकर कर रहे हैं उन्होंने पिछले दिनों यह दिखाने की कोशिश की है कि वो पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं. कांग्रेस के कई नेता पहले से इस पक्ष में हैं कि उन्हें अध्यक्ष बना दिया जाना चाहिए लेकिन दबे जुबान कई नेता विरोध कर रहे हैं इसलिए राहुल पहले अपने काबिलियत दिखाना चाहते हैं. कांग्रेस सूत्र ने जानकारी दी कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने यह इशारा कर दिया है कि जल्द ही उन्हें अध्यक्ष पद की कमान दे दी जायेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अस्वस्थ रहने के कारण आज पहली बार पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति के बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि इस बैठक में यूपी चुनाव की रणनीति तय की जायेगी. इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर भी चर्चा की गयी. ध्यान रहे कि राहुल गांधी को वर्ष 2013 में आयोजित चिंतन शिविर में पार्टी का उपाध्यक्ष चुना गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें