आपसी मतभेद भुलाकर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए काम करें : योगेन्द्र यादव
नयी दिल्ली : दिल्ली में पिछले कई दिनों से जारी प्रदूषण के गंभीर संकट से निपटने में प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने आज कहा कि आने वाली पीढी के प्रति अपनी जवाबदेही के मद्देनजर हमें आपसी मतभेद भुलाकर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में पिछले कई दिनों से जारी प्रदूषण के गंभीर संकट से निपटने में प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने आज कहा कि आने वाली पीढी के प्रति अपनी जवाबदेही के मद्देनजर हमें आपसी मतभेद भुलाकर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए काम करने की जरुरत है. योगेन्द्र यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि दिल्ली शहर एक अभूतपूर्व पर्यावरण संकट से गुजर रहा है.
शहर में वायु प्रदुषण का स्तर सामान्य से दस से बीस गुना अधिक चल रहा है.पर्यावरणविदों के मुताबिक प्रदूषण से हर साल कोई तीस हजार लोग मौत के शिकार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से यह संकट चरम सीमा पर पंहुच गया है. इस संकट की घडी में जरुरी है कि हम सब एक साथ मिलकर और आपसी मतभेद भुलाकर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए काम करें। दिल्ली शहर के बाशिंदों और खासतर तौर पर इसकी इसकी आने वाली पीढी के प्रति हम सब का यह दायित्व बनता है.