पश्चिम नेपाल में बस दुर्घटना में सात मरे
काठमांडो : पश्चिम नेपाल में आज एक बस के सडक से फिसल कर गहरे खड्ड में गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 25 अन्य घायल हो गये. घायलों में दस भारतीय हैं. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि काठमांडो से 700 किलोमीटर पश्चिम में महेंद्रनगर से धारचुला […]
काठमांडो : पश्चिम नेपाल में आज एक बस के सडक से फिसल कर गहरे खड्ड में गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 25 अन्य घायल हो गये. घायलों में दस भारतीय हैं.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि काठमांडो से 700 किलोमीटर पश्चिम में महेंद्रनगर से धारचुला जिले की ओर जा रही बस गोकुलेश्वर गांव के निकट सुबह करीब छह बजे सडक से फिसल कर 200 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घायलों में दस भारतीय हैं. वैसे पुलिस को अभी हताहतों की पहचान करनी है. घायलों का धारचूला के गोकुलेश्वर गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है.