Loading election data...

BJP से निलंबित नेता कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम AAP में होंगी शामिल

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी से निलंबित सांसद और अरुण जेटली के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद इसी महीने 13 नवंबर को आम आदमी पार्टीमेंशामिलहोंगी. पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्त संजय सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक पूनम आजाद आम आदमी पार्टी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 2:15 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी से निलंबित सांसद और अरुण जेटली के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद इसी महीने 13 नवंबर को आम आदमी पार्टीमेंशामिलहोंगी. पार्टी की ओर से राष्ट्रीय प्रवक्त संजय सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक पूनम आजाद आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रही हैं. पार्टी सूत्रों की माने तो पहले भी पूनम आजाद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा थी. गौरतलब हो कि पूनम आजाद दिल्ली की राजनीति में अच्छा खासा पैठ रखती हैं. वह पूर्व में दिल्ली बीजेपी की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं.

हाल में पार्टी के राज्यसभा सांसद और नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी भारतीय जनता पार्टी को छोड़ चुके हैं. नवजोत सिंह के फैसले के बाद हाल के दिनों में पूनम के भी किसी और पार्टी में जाने की चर्चा जोरों पर थी. बीजेपी के निलंबित सांसद और पूनम के पति कीर्ति आजाद ने देश के वित्त मंत्री और पार्टी नेता अरुण जेटली पर हमला बोला था उसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित किया था. हालांकि कीर्ति के बचाव में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा भी उतरे थे लेकिन उन्हें अभी तक कोई सजा नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version