17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने केजरीवाल सरकार समेत पांच राज्‍यों को लगायी फटकार

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ग्रीन ट्रीब्‍यूनल (एनजीटी) ने दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और चार पड़ोसी राज्‍य (पंजाब,हरियाणा,उत्तरप्रदेश और राजस्‍थान) को कड़ी फटकार लगायी है. एनजीटी ने केजरीवाल सरकार से पूछा है कि आपके पास प्रदुषण कम होने का कोई भी आंकड़ा मौजूद है क्‍या. साथ एनजीटी ने पूछा प्रदूषण […]

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ग्रीन ट्रीब्‍यूनल (एनजीटी) ने दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और चार पड़ोसी राज्‍य (पंजाब,हरियाणा,उत्तरप्रदेश और राजस्‍थान) को कड़ी फटकार लगायी है. एनजीटी ने केजरीवाल सरकार से पूछा है कि आपके पास प्रदुषण कम होने का कोई भी आंकड़ा मौजूद है क्‍या. साथ एनजीटी ने पूछा प्रदूषण कम करने के लिए क्रेन की बजाए आपने हेलिकॉप्‍टर से पानी का छिड़काव क्‍यों नहीं किया.

एनजीटी ने दिल्‍ली सहित पांच राज्‍यों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजधानी ने अगले एक सप्‍ताह तक कोई भी निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है. एनजीटी ने दिल्ली, चार पडोसी राज्यों को वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के अपने निर्देशों के क्रियान्वयन का पूरा तंत्र पेश करने के निर्देश दिया. इस निर्देश के बाद दिल्ली और एनसीआर में एक सप्ताह तक पत्थर तोड़ने और ईंट भट्ठा का काम बंद रहेगा. एनजीटी ने फसल जलाने पर नियंत्रण के लिए पूर्व में कदम नहीं उठाने को लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की आलोचना की.

गौरतलब हो कि दीपावली के बाद से दिल्‍ली में अचानक वायु प्रदूषण काफी खतरनाक स्‍तर पर पहुंच गया है. बढ़ते प्रदूषण के बाद लोगों ने सांस लेने में दिक्‍कत की शिकायत की. इसके बाद दिल्‍ली सरकार के विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. कांग्रेस सहित विपक्ष के नेताओं ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर लगतार प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदूषण नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाने का मांग कर रहे हैं.

इधर कल दिल्‍ली सरकार ने उपराज्‍यपाल नजिब जंग की अगुआई में एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें दिल्‍ली में बढ़ते प्रदुषण को लेकर कई फैसले लिये गये. सरकार ने दिल्‍ली में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के पंजीकरण पर रोक लगा दिया है और पंजीकरण को रद्द करने का आदेश सुनाया. इसके अलावा सम-विषम प्रणाली को फिर से लागू करने पर भी विचार किया गया. ज्ञात हो प्रदूषण के कारण तीन दिनों से दिल्‍ली में स्‍कूलों को बंद कर दिया गया, साथ ही दिल्‍ली में होने वाले रणजी ट्राफी मैच को भी रद्द कर दिया गया है, क्‍योंकि खिलाडियों ने शिकायत की थी कि उन्‍होंने खेल के दौरान सांस लेने में परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें