सिंगापुर के फिजियोथेरेपिस्ट की निगरानी में हो रहा जयललिता का उपचार
चेन्नई : अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ नेता ने आज बताया कि तमिलनाडु की ‘‘प्रसन्न और स्वस्थ’ मुख्यमंत्री अति विशिष्ट लोगों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर रही हैं और कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है. सिंगापुर के फिजियोथेरेपिस्ट उनकी देखभाल में लगे हैं.अन्नाद्रमुक नेता और पार्टी के प्रवक्ता सी पोनायियन ने […]
चेन्नई : अन्नाद्रमुक के एक वरिष्ठ नेता ने आज बताया कि तमिलनाडु की ‘‘प्रसन्न और स्वस्थ’ मुख्यमंत्री अति विशिष्ट लोगों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात कर रही हैं और कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है. सिंगापुर के फिजियोथेरेपिस्ट उनकी देखभाल में लगे हैं.अन्नाद्रमुक नेता और पार्टी के प्रवक्ता सी पोनायियन ने कहा, ‘‘अम्मा बात कर पा रहीं हैं, अपना खाना खाती हैं.
हल्के ठोस आहार का वह सेवन कर रही हैं.” उन्होंने कहा कि 68 वर्षीय नेता इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर वीवीआईपी के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर रही हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या यंत्रों का इस्तेमाल कर रही हैं. पोनायियन ने कहा, ‘‘: जयललिता के : सारे मानक पूरी तरह ठीक हैं. वह अतिविशिष्ट लोगों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद कर रही हैं. हम इलेक्ट्रॉनिक दुनिया में है. अम्मा को कुछ दिनों में छुट्टी मिलने की संभावना है.
राजनीतिक एजेंडा तथा सरकार के लिए वह मजबूती से आएंगी. ” उन्होंने कहा, ‘‘फेफडे के संक्रमण से अम्मा पूरी तरह राहत पा चुकी हैं और उनके हृदय की स्थिति भी अब पूरी तरह बेहतर है. कोई दिक्कत नहीं है. सिंगापुर के विशेषज्ञों द्वारा फिजियोथेरेपी की जा रही है. कुछ दिनों तक खासकर जब वह सामान्य तरीके से खडा होने लगेंगी और टहलने लगेंगी, यह चल सकता है. ”