नयी दिल्ली : आज देर रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इसकी घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा, आज रात 12 बजे से 1000 रुपये और 500 रुपये की रकम वैध नहीं होगी. 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा.
Advertisement
अगर आपके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं तो क्या करें ?
नयी दिल्ली : आज देर रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इसकी घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा, आज रात 12 बजे से 1000 रुपये और 500 रुपये की रकम वैध नहीं होगी. 1000 रुपये […]
* अगर आपके पास 500 और 1000 रुपये का नोट है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये उपाय सुझाये
1. 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक बैंकों या डाकघर में 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं.
2. जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक RBI में नोट बदलवा सकेंगे.
3. 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे.
4. सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल और सीएनजी गैस स्टेशन पर भी 11 नवंबर की रात 12 बजे तक पुराने नोट स्वीकार करने की छूट होगी. इसके अलावा सरकारी दूध बूथों और केंद्रीय भंडार में भी 11 नवंबर तक मान्य होंगे. दवा के दुकानों में भी 11 नवंबर मध्य रात्री तक 500 और हजार के नोट मान्य होंगे, लेकिन इसके लिए डॉक्टर की परची दिखाना जरूरी होगा.
5. अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी.
6. अब 2000 रुपये के नोट और 500 के नये डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा.
7. 9 नवंबर को सभी बैंक बंद रहेंगे.
8. 9 और 10 नवंबर को सभी ATM बंद रहेंगे, काम नहीं करेंगे.
9. कार्ड और चेक से लेन-देन पर कोई असर नहीं.
10. 30 दिसंबर के बाद 10 हजार रोजाना और 20 हजार हफ्ते में जमा और निकासी किये जा सकेंगे.
11.दो हजार के नये नोट पर मंगलयान की तसवीर और 500 के नये नोट में लाल किला की तसवीर होगी.
12. 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, एक रुपये के नोट और सभी सिक्के प्रचलन में रहेंगे और वैध होंगे.
13. प्रारंभ में 4000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे और 25 नवंबर से 4000 रुपये की सीमा में वृद्धि की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement