चेन्नई : मद्रास हाइकोर्ट में जनहित याचिका (पीआइएल) दाखिल कर कोर्ट में होनेवाली गर्मी की छुट्टियों पर सवाल उठाया गया है.
पेशे से वकील के श्यामसुंदर ने अपनी याचिका में कहा है कि एसी (एयरकंडीशन) के दौर में गर्मी की छुट्टियों की क्या जरूरत है? आज कोर्ट के सभी कमरों के साथ ही जजों की कारों और घरों में यह सुविधा है.
याचिका में सालों से लंबित पड़े लाखों मामलों का प्रमुखता से उल्लेख करते हुए गुजारिश की गयी है कि हाइकोर्ट 26 अप्रैल की अपनी वह अधिसूचना वापस ले, जिसमें एक मई से दो जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गयी है.