यह ऐसी प्रतिबद्धता और संकल्प है जिसके लिए भाजपा ने हमेशा पहल की. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने जवाबदेह और पारदर्शी लोकतांत्रिक प्रणाली स्थापित करने की जरूरत के मद्देनजर एक प्रभावी दिशा प्रदान करने का काम किया है जो आम आदमी के प्रति संवेदी और भ्रष्टाचार से मुक्त है. ‘
आडवाणी ने कहा, ‘‘मैं सभी नागरिकों से इस पहल को समर्थन देने का आग्रह करता हूं ताकि भारत को और महान बनाया जा सके. ‘ उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री ने देश को आश्चर्य में डालते हुए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की कल घोषणा की है.