कई बैंकों में इंटरनेट से डाउनलोडेड आधार रिजेक्ट, ग्राहक परेशान
नयी दिल्ली :आज से 30 दिसंबर तक बैंकों, डाकघरों में 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जा रहे हैं. बैंकों ने इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली है. आज सुबह से ही बैंकों और डाकघरों में लाइन में लोग खड़े नजर आए और नोट बदलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखी […]
नयी दिल्ली :आज से 30 दिसंबर तक बैंकों, डाकघरों में 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जा रहे हैं. बैंकों ने इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली है. आज सुबह से ही बैंकों और डाकघरों में लाइन में लोग खड़े नजर आए और नोट बदलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी साफ दिखी हालांकि कई जगहों पर लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार कई बैंकों में इंटरनेट से डाउनलोड किए गए आधार कार्ड को मान्यता नहीं दी जा रही है जिससे लोग परेशान हैं.
नोट बदल कर बैंकों से बाहर निकल रहे कई लोगों ने पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की और कहा कि अभी लोगों को कुछ दिक्कत आ रही है लेकिन इससे देश को काफी फायदा मिलेगा.
एसबीआइ ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की है, जो शाम छह बजे तक काम करेगा. ग्राहक इन काउंटर में 500 व 1000 के नोट बदल रहे हैं.
वहीं दूसरी ओरआर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा है कि जल्द हीं 1000 के नये नोट जारी किए जायेंगे जिससे विनिमय में सुविधा होगी.उन्होंने कहा कि कडे सुरक्षा उपायों, नये रंगों की छपाई के साथ 1,000 रुपये का नया नोट अगले कुछ महीनों में फिर से चलन में लाया जायेगा. नए 2,000 रुपये का नोट जारी करने पर रिजर्व बैंक की करीब से निगाह रहेगी.
इधर, पुराने नोट बंद करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है जिसपर अगले सप्ताह सुनवाई होगी. उधर, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल कर कहा है कि शीर्ष अदालत इस मामले में बिना उसके पक्ष को सुने कोई अंतरिम फैसला न दे.
Nagpur: People throng banks as it reopens for first time after Govt withdraws Rs 500/1000 notes (in pics:People pose with new Rs 2000 notes) pic.twitter.com/uYjFOaB0JR
— ANI (@ANI) November 10, 2016
आपको बता दें किआज रात आठ बजे तक बैंक की शाखाएं खुली रहेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 2.5 लाख रुपये तक जमा किए जाने पर कोई पूछताछ नहीं होगी लेकिन इससे ज्यादा पैसे जमा कराने वालों पर आयकर विभाग की नजर रहेगी. नोट बदलने के लिए अपना पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है.
बैंकों में जमा की जाने वाली ऐसी नगद राशि यदि घोषित आय से मेल नहीं खाती है तो उस पर कर राशि के अलावा 200 प्रतिशत की दर से जुर्माना लगाया जायेगा. बैंकों में 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच खातों में जमा होने वाली ढाई लाख रुपये से अधिक की नगद राशि पर सरकार की नजर रहेगी. वहीं सोने की खरीदारी और बड़े लेन-देन पर आयकर विभाग सतर्क है. खरीदारी पर पैन नंबर देना अनिवार्य होगा.
Kolkata: People throng banks as it reopens today for the first time after Govt scraps Rs 500/1000 notes; queue up to deposit/exchange notes pic.twitter.com/7tRAuWdF8f
— ANI (@ANI) November 10, 2016
Mumbai: People throng banks to exchange notes after Govt's announcement to withdraw Rs 500/1000 notes threw normal life out of gear pic.twitter.com/KBljCL0XXQ
— ANI (@ANI) November 10, 2016