‘जहरीली हवा’ के डर से भागे बिहार-बंगाल के लोग

मुंबई:महाराष्ट्र के भिवंडी में ‘मौत की अफवाह’ के डर से बिहार और पश्चिम बंगाल के पावरलूम मजदूर बड़ी सख्या में अपने राज्यों को लौट रहे हैं. नालापार इलाके से अफवाह उठी कि शहर में ऐसी जहरीली हवा चल रही है, जो सिर्फ बिहार एवं बंगाल के मजदूरों को ही निशाना बना रही है. अफवाह फैलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 8:52 AM

मुंबई:महाराष्ट्र के भिवंडी में ‘मौत की अफवाह’ के डर से बिहार और पश्चिम बंगाल के पावरलूम मजदूर बड़ी सख्या में अपने राज्यों को लौट रहे हैं. नालापार इलाके से अफवाह उठी कि शहर में ऐसी जहरीली हवा चल रही है, जो सिर्फ बिहार एवं बंगाल के मजदूरों को ही निशाना बना रही है.

अफवाह फैलते ही बिहार के मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. इस पलायन से जहां नालापार एवं खाडीपार के कई पावरलूम कारखानों में ताले लग गये हैं.

Next Article

Exit mobile version